धरना समाप्त, शीला शेखावत,पत्नी की घोषणा , एसएमएस मेडिकल college में पोस्टमार्टम शुरू, अशोक गहलोत, डीजीपी अन्य जिम्मेदारों के नाम एफआईआर में दर्ज, तत्कालीन एसएचओ श्याम नगर व बीट अधिकारी सस्पेंड,

1813

जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामले में श्याम नगर थाने में एफआईआर हुई दर्ज की गई है। एफआईआर में अशोक गहलोत, डीजीपी के साथ अन्य जिम्मेदारों के नाम अंकित है।
गौरतलब है की लिखित पत्र में मांगो को मान लिया गया है । उसके बाद पत्नी शीला ने धरने कों सामाप्त करने की घोषणा कर दी।

कल 2 बजे पैतृक गांव में सुखदेव सिंह की देह पंचतत्व में विलीन होगी। सुबह 7 बजे राजपूत सभा भवन से शव पैतृक स्थान ले जाया जाएगा।

एफआईआर की कॉपी हुबहू

    श्रीमान थानाधिकारी, पुलिस थाना श्याम नगर, जयपुर महानगर (दक्षिण), जयपुर (राज०)। विषय-एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने बाबत महोदय, प्रार्थिया संज्ञेय अपराध की निम्रत आपराधिक इत्तिला प्रस्तुत करती है-1 यह कि मेरे पति श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भारत जिनके राष्ट्रीय / अंतराष्ट्रीय स्तर के सामाजिक कार्यों के चलते उन्हें पिछले दो साल से लगातार जान माल का खतरा बना हुआ था जिसको लेकर मेरे पति ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं पुलिस महानिदेशक सहित कई उच्चाधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराये जाने को लेकर
    जयपुर ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेस) राजस्थान को पत्र लिखकर सूचना दी थी कि सुखदेव सिंह गोगामेडी को मारने का षडयंत्र किया जा रहा है। पंजाब पुलिस द्वारा दिनांक 14.02.2023 को महानिदेशक पुलिस, राजस्थान को पत्र लिखकर सूचना दी गई थी कि सुखदेव सिंह गोगामेडी को जान से मारने का षड्यंत्र किया जा रहा है इतने सारे इन्यूट मिल जाने के बावजूद भी जानबूझकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पुलिस महानिदेशक सहित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मेरे पति को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई गई। 3 यह कि दिनांक 05 12.2023 को दोपहर समय लगभग 0110 पीएम पर पूर्व नियोजित आपराधिक षड़यंत्र के तहत हथियारों से लैस होकर कुछ हमलावर मेरे पति श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के बहाने श्याम नगर स्थित उनके निवास स्थान पर आये जिनमें से कुछ हमलावर कमरे में बातचीत के बहाने बैठ गये। कुछ देर बातचीत करने के दौरान दो हमलावर जो आपस में रोहित राठौड व नितिन फौजी नाम से पुकार रहे थे, ने पिस्टलनुमा हथियारों से षडयंत्रपूर्वक मेरे पति को जान से मारने की नियत से धडाधड फायर कर उन्हें गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी एवं हमलावरों ने भागते समय भी कई फायर किये उक्त संपूर्ण घटना कमरे एवं परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। उक्तसमस्त घटना में मेरे पति श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी व नवीन शेखावत की फायरिंग से मौके पर ही मौत हो गई तथा उक्त समस्त घटनाक्रम में अजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह शेखावत व अन्य भी घायल हो गये। 4. यह कि सोशल मीडिया पर देखकर मुझे पता चला कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी रोहित गोदारा ने इस अपराध की जिम्मेदारी ली है, जो कहीं विदेश में छुपा हुआ है और उक्त घटना में संपत नेहरा सहित लॉरेंस का भी संबंध है. संपूर्ण अपराध में विदेश के आतंकवादियों की एक लंबी चेन है, जिसका सघन अनुसंधान आवश्यक है, मेरे पति कई बार मुझे कहते थे कि मुझे इन आतंकवादियों से धमकी मिल रही है।5. यह कि संपूर्ण घटना घटते ही मुझे श्री नरेन्द्र सिंह एवं अन्य लोगों द्वारा सूचना दी गई। हत्या के पश्चात मेरे पति को मेट्रोमास अस्पताल मानसरोवर ले जाया गया एवं मैं भी रात भर शव के पास बैठी रही जिस कारण मेरा भी स्वास्थ्य बिगड़ गया था। इस प्रकार एक आपराधिक षड़यंत्र के तहत मेरे पति सुखदेव सिंह को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाते हुए हत्यारों को हत्या करने के लिए सहुलियत उपलब्ध करवाई गई है अतः संज्ञेय अपराध की सूचना प्रेषित कर निवेदन है कि मेरे पति श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े हत्या करने वाले दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही करें। दिनांक:- 06.12.2023 प्रार्थिया (शीला शेखावत) पत्नी स्व. श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी निवासी 121, किशन नगर, लक्ष्मण पथ, श्याम नगर, जयपुर (राज)। संलग्नः-1. पंजाब पुलिस का पत्र दिनांकित 14.02.2023 2. एटीएस द्वारा एडीजी इंटेलीजेंस को लिखा गया पत्र दिनांकित 14.03.2023 3. मेरे पति श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी द्वारा मुख्यमंत्री, राजस्थान को लिखा गया पत्र दिनांक 25.03.2023 4. मेरे पति श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी द्वारा डीजीपी, राजस्थान को लिखा गया पत्र दिनांक 24.02.2023 कार्यवाही पुलिस- प्रमाणित किया जाता है कि उक्त टाईपशुदा रिपोर्ट श्रीमती शीला शेखावत पत्नी स्व. श्री सुखदेव गोगामेडी

    जाति राजपत निवासी प.न. के 121 किशन नगर लक्ष्मण पथ थाना श्यामनगर जयपुर दक्षिण ने अपने परिजनो के साथ मेट्रो मास हास्पीटल में वास्ते कायमी जुर्म पेश की मजमून रिपोर्ट से अपराध धारा 323,341,452,307,302,34, 120B,427 आई.पी.सी व धारा 16,18,20,UAPA ACT व धारा 3/25 (1AA), 27 आर्मस एक्ट का घटित होना पाया जाता है अभियोग अनुसंधान श्रीमान उच्चाधिकारीयो के आदेशानुसार श्री श्यामसुन्दर RPS सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला के जिम्मे की जाती है। रिपोर्ट कायमी हेतु विशेष वाहक द्वारा पुलिस थाना श्यामनगर पर भिजवाई गई। कार्यवाही पुलिस- प्रमाणित किया जाता है कि आज दिनांक 06.12.2023 वक्त पर श्री अजयपाल कानि. 8904 थाना श्यामनगर जयपुर दक्षिण ने उक्त लिखीत टाईपशुदा मय कार्यवाही पुलिस श्री जितेन्द्र कुमार एस आई थाना श्यामनगर जयपुर (दक्षिण) के द्वारा अंकित कि गई हुई पेश कि रिपोर्ट जैरबात से मामला धारा 323,341,452,307,302,34, 120B, 427 IPC एवं धारा 16,18,20 UAPA ACT व धारा 3/25 (1AA), 27 आर्मस एक्ट में दर्ज कर FIR प्रति मय असल रिपोर्ट के अनुसंधान हेतु श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला जयपुर दक्षिण को विशेष बाहक के द्वारा भिजवाई ।

    72 घण्टे का अल्टीमेटम दिया गया है हत्यारों को गिरफ्तारी का वरना उग्र आंदोलन होगा।