जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ के साथ 4 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क,

363

जयपुर, 30 अक्टूबर 2023।(निक विशेष) महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने सोमवार को प्रातः पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में 4 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क व प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया।

मिश्रा ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में स्पेशल निदेशक के पद पर तैनात श्री डी सी जैन को डीजीपी डिस्क व प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ, एसीबी में डीआईजी श्री कालूराम रावत और मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री शंकर दत्त शर्मा को विभिन्न उत्कृष्ट कार्यो के लिए डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया।

    इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, महानिदेशक पुलिस साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरडा सहित पुलिस मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण मौजूद थे।
    एडीजी वी के सिंह ने आईपीएस एसोसिएशन की ओर से डी सी जैन की उनके विशिष्ट योगदान के लिए सराहना की। समारोह का संचालन महानिरीक्षक अशोक गुप्ता ने किया।

    12 लाख 17 हजार से अधिक Readers/Viewers

    आप सभी के विश्वास के लिए बहुत आभार
    Sunny Atrey, editor
    Mob 8107068124