जिनके घर शीशे के होते हैं उन्हें दूसरों के घर पत्थर नहीं मारना चाहिए, निगम हेरिटेज की मेयर मनीष गुर्जर के घर एसीबी का छापा, मेयर अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर बैठती थी धरने पर, अब पति सुशील गुर्जर 2 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार,

313

* हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर के घर एसीबी का छापा,
*महापौर पति सुशील गुर्जर पर ₹2 लाख रिश्वत लेने का आरोप, निगम कार्रवाई में भी पति महोदय सुशील गुर्जर का दखल
*पति सुशील गुर्जर और दलाल नारायण गिरफ्तार
*सूत्रों के अनुसार मेयर के घर मिले 40 लाख
नारायण दलाल के घर मिले 8 लाख, बैंक लॉकर्स की भी मिली जानकारी

जयपुर 4 अगस्त 2023।(निक क्राइम) एसीबी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए निगम हेरिटेज के मेयर मुनेश गुर्जर के घर पर छापा मारा, मामला मेयर के पति सुशील गुर्जर और दो दलालों द्वारा रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है।

इससे पहले भी ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर के पति द्वारा बीवीजी कंपनी के भुगतान के एवज में मांगी गई थी बड़ी रकम की रिश्वत। सौम्या गुर्जर को गंवानी पड़ी थी मेयर की कुर्सी।
इससे साफ जाहिर होता है कि पार्टी समर्थक कोई भी हो सब दलाली के धंधे में लिप्त पाए गए हैं।
हेरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर वर्तमान सरकार के समर्थन से पद पर काबिज हुई थी।

हालफिलहाल ताजा घटनाक्रम को देखें तो मनीष गुर्जर खुद अफसरों के खिलाफ धरने पर लंबे समय से बैठी हुई नजर आ रही थी।

    लेकिन आज उनके पति और दो दलाल रिश्वत लेते हुए एसीबी द्वारा ट्रैप होने पर सवाल खड़ा होता है कि आखिर निगम ही नहीं अन्य महकमों में भी ओहदे पर बैठे लोग भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते रहें हैं।
    अभी अभी ताजा घटनाक्रम के अनुसार एसीबी ने मुनेश गुर्जर के घर पर छापा मारकर नोट गिनने की मशीनों से भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
    एसीबी ने मेयर के पति सुशील गुर्जर और एक दलाल नारायण को गिरफ्तार कर लिया है।