महावीर भवन मानसरोवर में होने वाले रक्त्तदान शिविर का हुआ पोस्टर विमोचन,

655

जयपुर 16 जुलाई 2023|(निक धार्मिक) श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्था मानसरोवर के तत्वाधान में विशाल रक्त्तदान शिविर आचार्य सम्राट पूज्य श्री आनंद ऋषि जी म.सा की 123 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 6 अगस्त 2023 रविवार को आयोजित किया जा रहा है

इस विशाल रक्त्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन 16 जुलाई 2023 को परम पूज्या राजस्थान सिंहनी महाश्रमणी गुरुमाता महासती पुष्पवती (माताजी म.सा.), परम पूज्या उपप्रवर्तिनी मरुधरा शिरोमणि सद्गुरुवर्या महासती डॉ.राजमती म. सा. आदि ठाणा 7 की प्रेरणा से श्री संघ,महिला प्रकोष्ठ,युवा प्रकोष्ट द्वारा किया गया|
पोस्टर विमोचन के पश्चात म.सा द्वारा सभी समाज बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा इस रक्त्तदान शिविर में अपना योगदान देने का आह्वान किया गया

    इस विशाल रक्त्तदान शिविर के निवेदक श्री संघ अध्यक्ष राजेंद्र जैन (राजा) मंत्री प्रकाश चंद लोढ़ा, महिला मंडल अध्यक्ष सुजाता जैन, मंत्री संगीता लोढ़ा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिषेक जैन, मंत्री विनोद जैन एवं कार्यक्रम प्रभारी आकाश दुनिवाल,पुनीत सिंघवी,नितिन आंचलिया होंगे, शिविर में तकरीबन 300 युनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर के हेल्थ पार्टनर एएमआरसी हॉस्पिटल मानसरोवर एवं मीडिया पार्टनर दैनिक हिंदी समाचार पत्र बिजनेस रेमेडीज रहेंगे|