पेंटागन बार एंड किचन वैशाली नगर में हुई बड़ी चोरी,, आरोपी विकास चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज,,

299

आरोपी विकास चौधरी

जयपुर 10 जून 2023।(निक क्राइम) जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित पेंटागन बार एंड किचन रेस्टोरेंट में गत दिनों वही के कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा 120000 की कैश काउंटर से चोरी का मामला सामने आया है। जिसकी रेस्टोरेंट मैनेजमेंट द्वारा वैशाली नगर थाने में इस संदर्भ में रिपोर्ट संख्या 279970052300626दिनाकं 31 मई 2023 दर्ज की गई है।

मैनेजमेंट ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी विकास ने रेस्टोरेंट्स की लाइट एवम् सीसीटीवी कैमरे बंद कर घटना को अंजाम दिया,विकास का आपराधिक रिकॉर्ड भी बताया जा रहा है उसकी भी जांच कर सत्यता सबके सामने होगी।

    इस मामले में वैशाली नगर थाना अधिकारी आरोपियों के खिलाफ गहनता से जांच कर रहे हैं ।
    पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा करके अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह भी सामने आया है कि घटना के बाद से रेस्टोरेंट का आरोपी कर्मचारी विकास चौधरी रेस्टोरेंट्स से गायब है।

    मामले को देख रहे आईओ पर्वत सिंह को फोन किया गया पर अभी उनका फोन पिक नहीं हुआ।

    11 लाख 5 हजार से अधिक readers viewers

    सभी का धन्यवाद : सन्नी आत्रेय, editor mob 8107068124