पिंकसिटी प्रेसक्लब बाल अभिरुचि शिविर कल 5 जून से,, रचनात्मक, कलात्मक एवं सकारात्मक गतिविधियों का होगा संगम,,

425

जयपुर 04 जून 2023।(निक विशेष) पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए आयोजित बाल अभिरुचि शिविर का शुभारम्भ 05 जून 2023 को प्रातः 9 बजे क्लब मीडिया सेन्टर में किया जाएगा।

क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शिविर,संयोजक कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में बच्चों को लोक नृत्य, कथक, योगा, मार्शल आर्ट, नाटक/अभिनय, ड्राईंग, वेस्टर्न डांस, संगीत, क्राफ्ट सहित अनेक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    शिविर में प्रतिभागी बच्चों को रचनात्मक, कलात्मक एवं सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। शिविर में 5 से 15 साल तक के बच्चों को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा अनेक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।