फार्मा हेल्थ एकेडमी का हुआ शुभारम्भ,,

241

जयपुर 30 अप्रैल 2023।(निक मेडिकल) अब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने वाले छात्रों को रोजगार की तलाश में परेशान नही होना पड़ेगा जयपुर के प्रतापनगर के सेक्टर 5 में एनआर आई आनंद सुराना ने इस दिशा में साकार पहल करते हुए फार्मा हेल्थ एकेडमी की शुरुआत की
फार्मा हेल्थ एकेडमी का शुभारम्भ रविवार को फॉर्मल अकैडमी दिल्ली के डायरेक्टर कुन्ती सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया

कुन्ती सिंह ने बताया कि ये हमारी दिल्ली की 22 साल पुरानी कंपनी है जो पिछले 22 सालों से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को मेडिकल ट्रेनिंग देती है व 100% दवा कंपनियों में जॉब दिलवाती है हमारी कंपनी के द्वारा के 22 सालों में 10000 से ज्यादा बच्चों का सिलेक्शन हो चुका है व हमारी कंपनी को वॉइस ऑफ प्रेसिडेंट के द्वारा अवार्ड भी मिल चुका है

    देश में ज्यादा से ज्यादा दवा कंपनियों में एम आर आवश्यता है इसी को देखते हुए राजस्थान में पहली ब्रांच जयपुर में खोली जा रही है ताकि राजस्थान के ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस अकैडमी में ट्रेनिंग लेकर अपना कैरियर शुरू कर सकें हमारा टारगेट है कि जयपुर ब्रांच के द्वारा साल भर में कम से कम 300 व्यक्तियों को रोजगार दिया जा सके। हमारी एकेडमी में बच्चे को प्रतिदिन 2 घंटे पढ़ाया जाएगा 3 महीने की ट्रेनिंग होगी व कोर्स पूरा होते ही उसकी जॉब कंफर्म है और उसका जॉब की पूरी लाइफ टाइम की सिक्योरिटी रहेगी हमारे द्वारा दिलवाई गई जॉब में व्यक्ति का समय-समय पर प्रमोशन होता रहेगा ।