नीरज को प्रदान की गई पीएचडी उपाधि,,,

269

बांसवाड़ा 27 अप्रैल 2023।(निक विशेष))गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के भूगोल – सामाजिक विज्ञान विभाग की ओर नीरज जांगिड़ पुत्र श्री रामेश्वर प्रसाद जांगिड, निवासी – ग्राम पोस्ट ठीकरिया, तहसील सिकराय, जिला दौसा, राजस्थान* को *पीएचडी* (डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्रदान की गई।

इन्हे यह उपाधि *”इंपेक्ट ऑफ इरिगेशन ऑन एग्रीकल्चर लेंड यूज एंड क्रॉपिंग पैटर्न इन जयपुर डिस्ट्रिक्ट : ए स्टडी* (impact on irrigation on agriculture land use and cropping pattern in Jaipur district : a study”) विषय पर शोध के लिए दी गई।

    इन्होंने शोध कार्य प्रो. डॉ. सीमा श्रीवास्तव व प्रो. डॉ. लक्ष्मण लाल परमार (सहायक कुल सचिव) जीजीटीयू के निर्देशन में पूर्ण किया है।*
    यह जानकारी जांगिड़ के बड़े भाई एडवोकेट अरविन्द जांगिड़ ठीकरिया ने दी।