जयपुर 17 अप्रैल 2023।(निक क्राइम) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डीजीपी राजस्थान, कमिश्नर जयपुर,समय-समय पर हार्डकोर अपराधियों पर नकेल कसने और अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश निकालता रहा है, पर आदर्श नगर जैसे कुछ थानों पर जूं तक नहीं रेंगती आखिर क्यों? साथ हीअंकुर सिनेमा के सामने वाली गली में फल फूल रहा है अवैध शराब बेचने का कारोबार
Newindia खबर ने पिछले 2 सालों में देखा की खबर चलने के बाद कार्रवाई हुई लेकिन दो दिन बाद ही फिर शुरू हो गया खुलेआम जुआ सट्टा। अब एक सवाल उठता है या तो आदर्श नगर थाना आला अफसरों को समय समय पर कार्यवाही करने की झूठी रिपोर्ट उपर पहुंचाकर बरगलाता रहा है ? क्योंकि फिर क्यों पुनः शुरू हो जाती हैं अवांछित गतिविधियां?
2021 में सबसे पहले न्यू इंडिया खबर ने घाटगेट बस स्टैंड में खुलेआम चल रहे जुए सट्टे के बारे में खबर के माध्यम से आला अफसरों को सूचना दी थी इन 2 सालों में दो डीसीपी ईस्ट 3 थानाधिकारी आदर्श नगर के तबादले हो चुके है मगर घाट गेट बस स्टैंड पर खुलेआम जुआ सट्टा बदस्तूर जारी रहा है।
*यहां आपको एक बात से अवगत करा दें कि अभी पिछले 1 महीने से घाट गेट बस स्टैंड पर जुआ सट्टा बंद था आप यह कतई नहीं समझे कि यह पुलिस की कार्रवाई का नतीजा था ।
बल्कि दो सट्टे बाजों के गुटों में आपसी झगड़ा हो गया था और इनमें से कुछ हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गिरफ्त में थे ।
इसी वजह से यहां सट्टा बंद था क्योंकि यह अब जगजाहिर हो चुका है कि पुलिस क्यों बंद कराने लगी सट्टा ?
आज दिनांक 18 अप्रैल दोपहर की खींची हुई सीधी तस्वीर
“नीचे दिए हुए लिंक को खोलें और इस संबंध में newindia खबर द्वारा चलाई खबर को अवश्य पढ़ें”
घाटगेट सट्टा: काले पर्दे के पीछे बदस्तूर जारी है काला खेल,, पहले सफेद, फ़िर पीला और अब काला पर्दा, हर पर्दे के पीछे के काले सच से रुबरु करवाता रहेगा NEW INDIA खबर, छावनी बना दिया है उस एरिये को,गुजरने वाले से पूछते हैं, घाट गेट बस स्टैंड पर कैसे, जैसे कि उनके बाप की जगह हो,सरकार ने एलॉट कर दी हो ? सबसे बड़ा सवाल सरकारी,बोर्ड की जमीन पर कोई पर्दा लगा कर अतिक्रमण कैसे कर सकता है ? अगली किस्त में उसी घाट गेट बस स्टैंड पर चल रही अवैध मैजिकों की कहानी,,
आज की रिपोर्ट
10 लाख 46 हजार से अधिक Readers/Viewers
आप सभी सुधि पाठकों का दिल से आभारEditor SUNNY ATREY
Whatsapp 8107068124