जयपुर 8 अप्रैल 2023।(निक क्राइम) अवनीश कुमार शर्मा पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों की रोकथाम हेतु श्याम सुन्दर सिंह सहायक पुलिस आयुक्त गॉधीनगर के निकट सुपरविजन में नवरतन धोलिया थानाधिकारी पुलिस थाना एसएमएस .अस्पताल जयपुर पूर्व के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा दिन रात अथक प्रयास कर संदिग्धों से पूछताछ कर एवं सी.सी.टी.वी. कैमरों को देखा जाकर आरोपी की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये ।
थाना अधिकारी s.m.s. नवरतन धोलिया ने बताया कि परिवादी अमृत लाल ने दर्ज कराया कि दिनांक 03.04.2023 को मैंने मेरी मोटर साईकिल मेडिकल स्टोर गेट के सामने यू ० जी ० गर्ल्स हॉस्टल के पास समय 06.30 पी . एम . पर खडी की थी जिसे 02.00 पी . एम . पर देखा तो नहीं मिली । मेरी मोटर साईकिल के नम्बर आर . जे . 14 जेसी 2558 हैं आदि पर प्रकरण संख्या 101/2023 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । दौराने अनुसंधान सी.सी.टी.वी. कैमरें में अपराधी हुलिया आ जाने एवं मुखबिर खास से सूचना प्राप्त होने पर मुल्जिम रियाज मियां पुत्र रशीद मियां उम्र 29 साल जाति मुसलमान • निवासी शेरु भाई की दुकान के पास तालकटोरा टोंक को गिरफ्तार किया गया ।
जिसकी ईत्तला पर उक्त प्रकरण की मोटरसाईकिल को अयान पठान पुत्र आबिद खान जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी कच्ची बस्ती धन्ना तलाई टॉक को बेचा पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया , पुलिस के पकडे जाने के डर से मुलिजमों ने मोटर साईकिल पर दूसरी मोटर साईकिल का चैसिस लगा रखा था एवं मोटर साईकिल की नम्बर प्लेट भी हटा रखी थी , मुल्जिमों से मोटर साईकिल का चैसिस अलग से बरामद किया गया है । मुल्जिमों से पूछताछ जारी जिनसे और भी कई वारदातों के खुलने की संभावना है ।*गठित पुलिस टीम*:
1. नवरतन धोलिया पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना एस . एम . एस . अस्पताल । 2 राधे कृष्ण हैड कानि 0 953 पुलिस थाना एस.एम.एस. अस्पताल 3 लोकेन्द्र सिंह कानि ० 7590 पुलिस थाना एस.एम.एस. अस्पताल 4. वेदवीर कानि 0 10950 पुलिस थाना एस.एम.एस. अस्पताल 5. रोहित कुमार कानि ० 11174 पुलिस थाना एस.एम.एस. अस्पताल पुलिस थाना एस,एम . एस .
10,लाख 34 हजार से अधिक Readers/Viewers
सभी का बहुत आभार