जयपुर 2अप्रैल 2023।(nik क्राइम) लगभग 50 वर्षों से प्रकाशित होने वाले य़ादगार समाचार पत्र साप्ताहिक जयपुर के प्रधान सम्पादक और वरिष्ट पत्रकार सुरेश शर्मा का कल रात ह्रदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया।
सुरेश शर्मा के निधन से जयपुर का पत्रकार समाज इससे अत्यंत दुखी और हत्प्रभ हैँ क्योंकि 31 मार्च को सुरेश ने प्रेस क्लब के चुनावों मेँ मतदान किया था और सभी पत्रकारों से मिले थे पत्रकार जगत की यह एक बडी क्षति हैँ श्री शर्मा के निधन प़र उनके शोक संतप्त परिवार जनों को भगवान हौसला दे और उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे।
शर्मा के निधन प़र उनको सादर श्रद्धांजली ॐशांती