दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर अमृत ग्रुप ने कन्याओं को भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया,,

523

जयपुर 29 मार्च 2023।(निक धार्मिक) दुर्गाष्टमी पर माता रानी के आशीर्वाद से अमृत ग्रुप की ओर से छोटी छोटी कन्याओं को भोजन प्रसादी खिलाकर कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी राजन सरदार,गीता देवी,यशवंत सिंह,दीवीशा,जितेन्द्र सिंह,वाणी,जानवी सरदार,किशन सिंह,मीना,मलिंगा,सनाया भाविक व समस्त परिवार मौजूद रहा।