Breaking, डीसीएम चौराहे अजमेर रोड पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई दिनदहाड़े हुई लूट, बैंक खुलने से ठीक पहले हुई यह वारदात, बैंक में गार्ड नहीं था मौजूद,

815

जयपुर 6 मार्च 2023।(निक crime)

    अभी सुबह 9:30 बजे के आसपास डीसीएम चौराहे पर इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में दो मोटरसाइकिल सवार ने की 10 लाख रुपए लूट की वारदात। । श्याम नगर थानांतर्गत अजमेर रोड डीसीएम चौराहे पर स्थित है इंडियन ओवरसीज बैंक।

    मात्र 11 मिनट में हथियारबद्ध लुटेरों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम।
    प्रथा दृष्टया 2 बाइक सवार फरार बताए जा रहे हैं।
    बाइक स्पेलेंडर नंबर Rj 14 Hj 6041 होने की संभावना है

    शहर में कराई गई प्रथम श्रेणी की नाकाबंदी,

    विस्तार से खबर जानने के लिए पढ़ते रहे न्यू इंडिया खबर