आज रविवार के मैच में दैनिक भास्कर की आसान जीत,, टाइम्स ऑफ इण्डिया ने news 18 को 17 रनों से हरा रोमांचक जीत हासिल की,

816

जयपुर, 05 मार्च 2023।(निक खेल) पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2023 मेें रविवार को के.एल.सैनी स्टेडियम पर दैनिक भास्कर बनाम जी राजस्थान न्यूज मध्य और दूसरा मैच टाइम्स ऑफ इण्डिया बनाम न्यूज-18 के बीच खेला गया।

सुबह जी राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन बनाएं। दैनिक भास्कर ने महज 12 ओवर 2 बॉल पर 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इसी ग्राउण्ड पर दोपहर 12.30 बजे टाइम्स ऑफ इण्डिया बनाम न्यूज-18 राजस्थान के बीच खेला गया। टाइम्स ऑफ इण्डिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज-18 राजस्थान की टीम 143 रन ही बना सकी। टाइम्स ऑफ इण्डिया ने 17 रन से मैच जीता।

    इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, नमोनारायण शर्मा, विकास आर्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।

    कल के मैच
    पीपीएल लीग में के.एल.सैनी स्टेडियम पर 06 मार्च 2023 को प्रातः 8 बजे में ए-वन पैंथर एवं चौक मीडिया, दोपहर 12.30 बजे जी न्यूज राजस्थान बनाम फर्स्ट इण्डिया रेड के बीच खेला जाएगा।