पीपीएल-2023 सोमवार 27 फरवरी को होगा आगाज, उद्घाटन मैच दैनिक भास्कर v/s नेशनल इलेवन में, मिलते हैं केएल सैनी स्टेडियम,

354

जयपुर 26 फरवरी 2023।(निक खेल) पिंकसिटी प्रेस क्लब की और से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2023 का आगाज 27 फरवरी से होगा। उद्घाटन मैच के.एल.सैनी स्टेडियम में सुबह नौ बजे दैनिक भास्कर और नेशनल इलेवन के बीच खेला जाएगा।

अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर होंगी। दूसरा मुकाबला फर्स्ट इंडिया और चौक मीडिया के बीच खेला जाएगा। ड्रॉ के जरिए चार पूल बनाएं गए। पूल ए में फर्स्ट इण्डिया, जी न्यूज राजस्थान, दैनिक भास्कर, नेशनल इलेवन पूल बी में सच बेधडक, ए-वन पैंथर,फर्स्ट इण्डिया ब्लू, चौक मीडिया, पूल सी में दैनिक नवज्योति, प्रेस क्लब स्टार, सियासी भारत, प्रेस क्लब इलेवन, पूल डी में महानगर टाइम्स, न्यूज-18, टाइम्स ऑफ इण्डिया शामिल है।

    क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि इस लीग में प्रतिष्ठित समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की 15 टीमें भाग ले रही है।