राईट टू हेल्थ बिल, सुखद खबर, जाइंट एक्शन कमेटी ने मुख्यमंत्री पर जताया विश्वास, सरकारी योजनाओं के बहिष्कार का फैसला लिया वापस ???

382

जयपुर 24 फरवरी 2023।(निक चिकित्सा) राईट टू हेल्थ बिल मामले में सुखद खबर आरही है । राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में किए जा रहे सरकारी योजनाओं के बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया है

गौरतलब है की जाइंट एक्शन कमेटी ने कल मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग में यह फैसला बहुमत से लिया गया।

डॉ संजीव गुप्ता

    मीडिया चेयरमैन डॉक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सौहार्दपूर्ण वार्ता के बाद उनके आश्वासन पर लिया गया है यह महत्वपूर्ण निर्णय। संवेदनशील मुख्यमंत्री पर भरोसा करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में जनहित में सरकारी योजनाओं के बहिष्कार का फैसला वापस लिया गया है।

    आज प्रकाशित खबर दैनिक सांध्य दिव्य राष्ट्र में

    उपरोक्त खबर प्रसारित होने के साथ ही ज्वाइंट एक्शन कमिटी के chairman do सुनील chugh का इसके विपरीत बयान आया को हम आप को सार्वजनिक कर रहे हैं

    IMPORTANT INFORMATION

    Deliberations are still going on regarding our agitation and I have not issued any official statement about it. PLEASE DO NOT GIVE ANY HEED TO RUMORS OR UNFOUNDED NEWS ABOUT IT.

    DR SUNIL CHUGH
    CHAIRMAN
    STATE JOINT ACTION COMMITTEE

      इसके तुरंत बाद मीडिया चेयरमैन डॉक्टर संजीव गुप्ता का स्पष्ट बयान आया जो निम्नानुसार है

      *मैंने कोई भी गलत खबर प्रसारित नही की,आज स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग में 25 में से 19 लोगो का मत था कि मुख्यमंत्री जी मैं भरोसा करके आंदोलन को 15 दिन के लिए स्थगित किया जाए जिसका डा सुनिल चुग साहब ने अंत में एलान किया, वो खबर ही मीडिया में दी गई, पुष्टि के लिए डा चुग साहब से आज की जूम मीटिंग की अंतिम क्षणों की उनके उद्बोधन की वीडियो रिकार्डिंग आप ले सकते हो, यह वीडियो दिखा कर मुझे झूठा साबित करो डॉ संजीव गुप्ता

      अब सवाल उठता है कि राइट टू हेल बिल के विरोध में जो भी मीडिया को जानकारियां दी जा रही थी वह मीडिया चेयरमैन डॉक्टर संजीव गुप्ता के हवाले से ही दी जा रही थी
      जो कि एक सिस्टेमेटिक व्यवस्था भी है।
      जब मीडिया को एक जिम्मेदार डॉ सही जानकारियां उपलब्ध करवा रहा है तो फिर उस पर सवाल उठाना कितना सही,

      ज्वाइंट एक्शन कमिटी के किसी भी सदस्य को कोई अपनी बात रखनी है तो वह हमसे नीचे दिए हुए नंबर पर संपर्क कर सकता है whatsapp 8107068124

      कहीं इसका राजनीतिकरण तो नही हो रहा,,

      यह अब आपके सोचने का विषय है आगे कोई भी अपडेट होगा तो न्यू इंडिया खबर जरूर आप तक जल्द से जल्द पहुंचेगा