जयपुर,15 फरवरी 2023।(निक विशेष) पुलिस मुख्यालय की अपराध शाखा द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक अपराध के पद पर पदस्थापित रहे डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा को पदोन्नति उपरांत महानिदेशक सिविल राइट्स एवं साइबरक्राइम पद पर पदस्थापन होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इससे पूर्व उन्होंने बुधवार को अपराध पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक अपराध पद का पदभार भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1995 बैच के अधिकारी दिनेश एनएम को सौंपा।
डॉ मेहरड़ा ने अपराध शाखा में विगत सवा दो वर्ष के कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उपमहानिरीक्षक श्री राहुल प्रकाश एवं श्री राहुल कोटोकी सहित सभी अधिकारियों ने डॉ मेहरड़ा के सरल व सहज व्यवहार की प्रशंसा की एवं उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करने के लिए आभार जताया।
अपराध शाखा में पदस्थापित रहे महानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र सिंह, उपमहानिरीक्षक पुलिस अनिल कुमार टांक तथा प्रीति चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को भी नव पदस्थापन पर विदाई दी गई।
उपमहानिरीक्षक राहुल प्रकाश एवं राहुल कोटोकी ने नव पदस्थापित अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। अपराध शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर विदाई दी।