प्रेमदयाल मीना शक्ति फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए,,

311

जयपुर 28 जनवरी 2023।(में सामाजिक) प्रेमदयाल मीना शक्ति फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया पहले से तय प्रोग्राम के अनुसार कल रात्रि संस्था के दोनों डायरेक्टर भूषण देव शर्मा और रवि कांत हर्ष ने 51 कम्बलों को असहाय और जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से वितरित किए।

कंबल बांटने का शुभारंभ जेकेलोन हॉस्पिटल से शुरू होकर सवाई मानसिंह हॉस्पिटल अशोक मार्ग होते हुए जयपुर जंक्शन सिंधी बस स्टैंड चांदपोल जनाना हॉस्पिटल होते हुए चांदपोल बाजार छोटी चौपड़ त्रिपोलिया बाजार बड़ी चौपड़ जोहरी बाजार से होते हुए राजा पार्क पहुंचे।

    संस्था डायरेक्टर भूषण देव शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्य आगे भी होते रहेंगे और साथ ही आने वाले समय में एक बड़े निशुल्क मेडिकल कैंप की तैयारी प्रस्तावित है।