पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियॉं ने कोहरा/धुँध के मौसम में वाहन चालकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,

460

जयपुर 3 जनवरी 23 ।(निक यातायात) आपका जीवन सुरक्षित रहे, आपकी यात्रा शुभ हो,,
निम्न दिशा निर्देशों की।करें पालना,,

1. गाड़ी धीरे चलाएँ , बेवजह ओवरटेक न करें
2.कोहरे में गाड़ी चलाते समय दिन में भी पार्किंग लाईट जलाकर चलें ताकि दूसरे वाहन चालकों को आपकी कार दिख सके।
3. वाहन चलाते समय फोग लाईट का इस्तेमाल करें
4. अतिआवश्यक कार्य के लिए ही सफ़र पर जायें
5. रात्रि को और सुबह सवेरे जल्दी सफ़र पर न निकलें
6. सामने वाली गाड़ी से आवश्यक दूरी बनाकर चलें
7. हाइवे पर सड़क किनारे पट्टी का ध्यान रख कर चलें

8. रियर व्यू मिरर पर ध्यान दें
9.सभी यात्री सीट बेल्ट अवश्य लगायें
10.लिंक रोड्स से आने वाली गाड़ियों पर ध्यान देकर बचाव करें
11.फ़्लाइओवर,हाईवे पर गाड़ी कभी न रोकें
12. मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। बाहर की आवाज सुनने के लिए शीशा थोड़ा नीचे रखें।
13. लो बीम पर रखें लाइट। कोहरे में गाड़ी ड्राइविंग करते समय हेडलैम्प्स को हाई बीम पर न रखें, इससे कोहरे में रोशनी फैल जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता।
14. ऐसे कपडे पहने जिनसे लाइट रिफ्लेक्ट करे। रिफ्लेक्टिव जैकेट का यूज करे।