जयपुर 3 जनवरी 2023।(निक क्राइम) मामले से आप लोग वाकिफ होंगे । 2 fir दर्ज है सुनील के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर थाने में,कारण था 2 महिला नर्सिंग ऑफिसर के साथ बदसलूकी,अश्लील हरकतें ।
14 जुलाई 22 को दर्ज एफआईआर के मामले में कल हुई गिरफ्तारी और कल ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ घंटे बाद ही कोर्ट में पेश किया जहां सुनील को धारा 354 में दर्ज मामले में जमानत मिल गई ।
माननीय कोर्ट के आदेश का हम सब सम्मान करते हैं।
6 महीने से मामला लंबित था। पीड़िता अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर से 3 महीने पहले केस को ट्रांसफर करा दिया गया था। अब इस मामले को आई ओ गोपालपुरा बायपास स्थित उपायुक्त ईस्ट कार्यालय के अधिकारी नारायण लाल शर्मा देख रहे हैं।
पीड़िता ने न्यू इंडिया खबर को बताया की कोर्ट का हम सम्मान करते हैं, और उम्मीद करते हैं कि मेरे मामले को थाना और आयुक्तालय ईस्ट के आला अधिकारी गंभीरता से लेंगे और मुझे इस मामले में न्याय दिलावाने का प्रयास करेंगे।
*अजब मामले की गजब कहानी*
विभाग द्वारा पहले APO फिर निलंबन और अब दिसंबर माह में अजमेर में करवाई ड्यूटी ज्वाइन।
और इधर पुलिस ने तुरत फुरत किया सुनील को गिरफ्तार । तुरत फुरत पेश किया कोर्ट में,आखिर मिल गई जमानत।हाल के मामले देखें तो ज्यादातर मामलों में दूसरे मामला( अगर है तो) मतलब उसमें आरोपी को दुबारा गिरफ्तार किया जाता है।
गौरतलब है इसी मामले में पहले सेशन एवम उच्च न्यायालय से खारिज हो चुकी है सुनील की जमानत याचिका।
अब देखना होगा हरदेनिया के खिलाफ दूसरी fir पर क्या रुख रहता है पुलिस का ?
डीसीपी ईस्ट से अब यही उम्मीद की जाती है की अन्य मामलों में भी ऐसी ही तत्परता दिखाते हुए सभी मामलों का निस्तारण कर पीड़ितों को राहत प्रदान करेंगे।नीचे क्लिक अवश्य करें ,इसी मामले में पीड़िता के साक्षात्कार पा आधारित कुछ दिन पहले प्रकाशित खबर
साथी महिला नर्सिंग ऑफिसर से छेड़छाड़,अश्लीलता और धमकाने के मामले में, ट्रांसपोर्ट नगर थाने में 6 महीने पहले हो चुकी है दो एफ आई आर दर्ज, सुनील हरदेनिया के खिलाफ, स्वास्थ्य विभाग ने किया पहले एपीओ उसके बाद किया निलंबित और अब करवा दी है अजमेर में ड्यूटी जॉइन,, पीड़ित महिला मानसिक तनाव में,लगता है पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सुनील हरदेनिया की मुट्ठी में है ? चिकित्सा मंत्री जी जरा ध्यान दें ,,
लगभग 9 लाख 23 हजार से अधिक readers/viewers आज की रिपोर्ट, आप सभी का दिल से आभार