भ्रष्ट तंत्र की भेंट चढ़ा ठेकेदार हनुमान सिंह राजपुरोहित, कर ली आत्महत्या, समस्त ठेकेदार संघ हुए एकजुट, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की उठी मांग,

625

जयपुर।(निक विशेष) दिनांक 9/11/2022 बुधवार को हमारे साथी ठेकेदार हनुमान सिंह राजपुरोहित नगर पालिका पाली ने भष्टाचार के कारण भुगतान नहीं होने बाबत आर्थिक परेशानियों से मजबूर होकर आत्महत्या कर ली थी।

उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए राजस्थान के समस्त ठेकेदार संघ ने मिलकर श्रद्धांजलि सभा सार्वजनिक निर्माण विभाग गेट नम्बर 2 की। जिसका उद्देश्य सरकार एवं विभागों को अवगत कराना था कि आगे भविष्य में ऐसा कदम कोई और ठेकेदार नहीं उठाये।

    इसके लिए समय पर भुगतान होना चाहिए एवं ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान समय पर हल होना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

    इस मोके पर अघ्यक्ष संजीव शर्मा एवं उपाध्यक्ष राजू-सिंह-चौहान, अघ्यक्ष राम सिंह,अशोक गुप्ता, कमलेश शर्मा,आशीष जेन,अजय कुमार,राजू मिश्रा एवं अन्य समस्त ठेकेदार संघ।