दाती मदन महाराज के आगे नतमस्तक सरकार और प्रशासन : मंजू सुराणा

415

जयपुर 12 अक्टूबर 2022।(निक क्राइम) अन्याय के खिलाफ लगातार मुखर संस्था “we the people” के तत्वावधान में आज पिंक सिटी प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया… जानकारी के लिए बता दें की अलावास जिला पाली के दाती मदन महाराज द्वारा 18 वर्ष के लगभग 800 अनाथ बच्चों के गायब होने के मुद्दे पर संस्था द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया गया की दाती महाराज साल 2003 में आलावास जिला पाली में बालगृह आश्रम खोला गया… इसमें 0-18 साल के बेसहारा बच्चों का भरण पोषण करने का दावा किया गया.

लेकिन we the people संस्था की founder मंजु सुराणा ने बताया की दाती महाराज ने 2016 में एक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया… लेकिन तब से अब तक दाती महाराज के खिलाफ़ अभी तक कुछ कार्यवाई नहीं हुई… और ना ही कोई मुकदमा दर्ज किया गया…. आपको बता दें की मंजु सुराणा द्वारा सीएम अशोक गहलोत से मिलकर 800 अनाथ बच्चियों के गायब होने की जांच करवाने की भी गुहार लगाई गई… सीएम गहलोत ने इस मामले की जांच करने के लिए SOG को आदेश भी दिया था… लेकिन आज करीब 4-5 साल बाद भी उन बच्चियों को अभी तक न्याय नहीं मिला है… संस्था की ओर से आज भी आशंका व्यक्त की जा रही है की दाती महाराज, मां श्रद्धा उर्फ़ नीतू, मां दया, प्रीति, शिवानी आदि आज भी गैर कानूनी तरीके से अनाथ बच्चों को रख रहे हैं.

    We the people की मंजु सुराणा इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाने और दोषियो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराने की पुरजोर मांग ना सिर्फ़ राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार से भी कर रही हैं ।