बाड़ा पदमपुरा और बापू गांव की बस यात्रा आज (रविवार को)

446

जयपुर 9 अक्टूबर 2022।(निक धार्मिक) अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ द्वारा रविवार को प्रातः 6.15 बजे से अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा की बस यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

यात्रा संयोजक सुदर्शन पाटनी और रवि जैन ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा प्रभावित हो गई थी, सितम्बर महीने से पुनः यात्रा शुरू की गई है।

    यह यात्रा प्रत्येक महीने के दूसरे रविवार को आयोजित की जाएगी। जिसमें पदमपुरा जैन मंदिर के साथ प्रत्येक महीने हर बार एक अन्य मंदिर के दर्शन करेंगे। इस बार पदमपुरा के दर्शन करने के पश्चात बापू गांव जैन मंदिर के दर्शन किये जायेंगे। इस दौरान पदमपुरा में विराजमान गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।