स्टेनोग्राफर संवर्ग का पदनाम हुआ परिवर्तन, मुख्यमंत्री गहलोत का जताया आभार,,

713

जयपुर 5 अक्टूबर 2022।(निक विशेष) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत एवं उससे सम्बद्ध राजस्थान स्टेनोग्राफस॔ एसोसिएशन की लंबे समय से की जा रही संवर्ग के पदनाम परिवर्तन की मांग को राज्य सरकार द्वारा दि 4 अक्टूबर को आदेश जारी कर पूरा करने पर राजस्थान स्टेनो ग्राफर एसोसिएशन के संघर्ष संयोजक राजकुमार अग्रवाल तथा कर्मचारी महासंघ एकीकृत प्रमुख महेंद्र सिंह,एवम प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार ब्यक्त किया है।

उन्होंने बताया कि लंवे समय से महासंघ एवं संबद्ध संघटन द्वारा इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया जा रहा था, जिसमे सफलता मिली है। आदेश अनुसार राज्य में अब आशुलिपिक का पदनाम निजी सहायक TT एवं निजी सहायक का पदनाम निजी सहायक प्रथम होगा।

राजेंद्र राना,प्रदेश अध्यक्ष

    वही संवर्ग में पदोन्नति के समुचित अवसर प्रदान करने हेतु वरिष्ठ निजी सचिव पद सृजित किया गया है। इससे संवर्ग के कर्मचारियों में खुशी का माहौल बना है। वहीँ महासंघ महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि महसंघ की मांग है कि सम्बद्ध अन्य कर्मचारी संवर्गो, टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, लैब असिस्टेंट (शिक्षा) आयुर्वेद विभाग,, पशूपालन विभाग, नर्सिंग ट्यूटर , इत्यादि संबर्ग की पदनांम परिवर्तन सम्वन्धी लंवित पत्रावलीयो का भी शीघ्र निस्तारण किया जावे।

    *हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले अपनी समस्या और खबर के लिए हमसे संपर्क करें व्हाट्सएप नंबर 81070 68124 पर*