वीटी ग्राउंड पर राजगंगा फेस्टिव शॉपिंग कार्निवाल का शुभारंभ,

389

जयपुर 1 अक्टूबर 2022।(निक फेस्टिव) जयपुर में मानसरोवर में फेस्टिव सीजन में राजगंगा मीडिया ग्रुप शॉपिंग कार्निवाल-2022 लेकर आया है।

राजस्थान आवासन मंडल के मानसरोवर स्थित वीटी ग्राउंड पर शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने इस शॉर्पिंग कॉर्निवाल का फीता काटकर शुभारंभ किया। हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने अपनी शुभकामाएं देते हुए कहा कि जयपुर में त्याेहारी सीजन में लोगों के लिए ऐसे शॉपिंग कार्निवाल का चलन रहा है।

    मीडिया हाउसेज इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, यह अच्छी बात है। लोगों के लिए बडे पैमाने पर खरीदारी, फूड और एंटरटेनमेंट का यह मेला एक बेहतर शुरूआत कहा जा सकता है। फेस्टिव कार्निवाल के ऑर्गेनाइजर कंवलजीत ने बताया कि मेले में आने वाले भारी डिस्काउंट पर शॉपिंग कर सकेंगे, साथ और फन एंड फ्यूजन का भी आनंद ले सकेंगे।