हजारों अग्रबन्धुओं ने अग्र एकता मैराथन में हिस्सा लेकर अग्रसेन जयंति महोत्सव का किया आगाज,,

429

जयपुर 25 सितम्बर 2022।(निक सामाजिक) श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर की ओर से 5146वीं श्री अग्रसेन भगवान की जयंती पर साप्ताहिक जयंती महोत्सव 2022 की षुरूआत अग्रएकता मैराथन से की ।
समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाष भाड़ेवाला एवं महामंत्री जगदीष नारायण ताड़ी ने बताया कि आज साप्ताहिक महोत्सव 2022 की षुरूआत अग्रएकता मैराथन से की जिसमें जयपुर अग्रवाल समाज के 10 से 12 हजार अग्रबन्धुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया मैराथन का आयोजन श्री अग्रसेन जी की जयंती पर समाज की एकता के संदेष के साथ किया गया ।

अग्रएकता मैराथन प्रभारी पवन गोयल (होटल सफारी ) एवं संयोजक नीरज अग्रवाल ने बताया अग्रएकता मैराथन में प्रात 6.30 बजे समाज के सभी अग्रबन्धु होटल हवेली स्टेच्चू सर्किल पर एकत्रित हुऐ जहां सभी को मैराथन किट जिसमें टीषर्,लक्की ड्रा कूपन, अल्पहार कूपन दिया गया जिसके लिऐ 30 रजिस्ट्रेषन काउन्टर बनाये गये थें । सभी अग्रबन्धुओ द्वारा टीचर्स एवं कैप को पहनकर होटल हवेली में मशहूर आशीष एण्ड जुम्बा टीम के साथ में एक साथ एक रंग में रगें हुऐ सर्वप्रथम जुम्बाकर वार्मअप किया गया जिसमें श्री अग्रवाल समाज समिति की टीम एवं मुख्य अतिथी श्री कालीचरण जी सराफ, समारोह अध्यक्ष ,श्री चन्द्रप्रकाष जी राणा,अतिविशिष्ट अतिथी सीताराम जी अग्रवाल,सुषील जी अग्रवाल,विषिश्ठ अतिथि,पकंज अग्रवाल, मनीश जी गुप्ता, विकास जी जैन, अंकित जी अग्रवाल, डाॅ नीरज अग्रवाल ने भी जुम्बा टीम के साथ बालीवुड के गानों पर वार्मअप किया । प्रात 7.00 बजे अग्रएकता मैराथन में षामिल हुऐ हजारो अग्रबन्धुओं को मुख्य अतिथि श्री कालीचरण जी सराफ एवं अतिविषिश्ठ अतिथि सीताराम जी अग्रवाल के द्वारा सम्बोधित कर मैराथन को झण्डी दिखाकर के रवाना किया गया । मैराथन में स्टेच्चू सर्किल से बड़ी संख्या में महिला प्रतिभागी एवं बच्चों ने पुरूशों के साथ हिस्सा लिया जिसका एक छोर स्टेच्यू सर्किल तो दूसरा छोर अग्रवाल कालेज पर था ऐसा लग रहा था जैसे स्टेच्यू सर्किल से लेकर अग्रवाल काॅलेज तक पूरा जयपुर भगवान अग्रसेन जी के एवं कुलदेवी लक्ष्मीमैया के जयकारों से गुंजायमान होकर लाल रंग में रंग गया हो ।

Open link for this news

Subscribe channel ko Karen
Like share is khabar ko Karen

    जयंती महोत्सव संयोजक घनश्याम मैडवाला ने बताया कि श्री अग्रवाल समाज समिति प्रांगण अग्रवाल कालेज में सीवीएम इवेन्ट के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति एवं लाईव बैण्ड व आकर्शक ड्रेसो में डांसर के साथ बालीवुड के फेमस सिगर रविन्द्र उपाध्याय की प्रस्तुतियोे दी जिसपर सभी अग्रबन्धुओं ने नाच गाकर एवं झूमकर कार्यक्रम का आनन्द लिया ।
    महामंत्री जगदीश नारायण ताड़ी,मैराथन मुख्य समन्यवक अषोक गर्ग एवं समन्यवक अरविन्द गर्ग,ने बताया कि मैराथन के समापन पर मैराथन में लगें हुऐ सभी युवा कार्यकताओं का सम्मान अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश भाड़ेवाला ने किया । जिनमें सुमीत अग्रवाल, अषोक काकड़ेवाला उपसंयोजक दिनेषगर्ग सहसंयोजक, राघव गोयल, पीयूश अग्रवाल एडवोकेट, सुनील रिंगस्या,अनिल मित्तल, राहुल मंगल, अषोक गायवाला,रमेष अग्रवाल, प्रमोद आर्य,सौरभ गोयल, षुभ अग्रवाल, षुभम गुप्ता आई टी, विनय अग्रवाल, अरविन्द मैमिया, राकेष मैडवाला, आलोक अग्रवाल,पुश्पेन्द्र गुप्ता,अभिजीत,अमरीष अग्रवाल टीम षंकर जी सूतपूणीवाला अग्रसेन नवयुवक मंडल, टीम संतोश जी फतेहपुरिया महिला मंडल, टीम ।क्टै एवम् अन्य सहयोगी सदस्य षामिल रहे । अग्रएकता मैराथन में 10 से 12 हजार की संख्या में अग्रबन्धुओं ने उपस्थित होकर एकता का संदेष दिया एवं आयोजन को सफल बनाया ।