दौसा , ए एन एम आत्महत्या प्रकरण में नर्सेज संगठन ने मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को भेजा ज्ञापन,,

419

जयपुर 25 सितंबर 2022।(निक चिकित्सा) राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष भूदेव धाकड़ एवं कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना ने बताया कि 20 सितंबर 2022 को दौसा के ताल चिड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बीना शर्मा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने,तथा बरामद सुसाइड नोट में चिकित्सा प्रभारी की प्रताड़ना से तनावग्रस्त होकर आत्महत्या का तथ्य सामने आने से विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े हुए हैं।

जिससे विभाग की काफी बदनामी हुई है तथा राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नर्सिंग कर्मियों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है,उन्होंने बताया कि उक्त संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री तथा पुलिस महानिदेशक सहित शासन सचिव चिकित्सा, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन भिजवाते हुए मांग की गई है कि उक्त प्रकरण में निष्पक्ष गहन पुलिस अनुसंधान शीघ्रता शीघ्र पूरा किया जाए,साथ ही प्रकरण में विभागीय अधिकारियों पर प्रथम दृष्टया आरोप है अतः जिला कलेक्टर महोदय द्वारा स्वयं के स्तर पर जांच करवाते हुए, गैर विभागीय प्रसनिक अधिकारी ,यथा ,उपखंड अधिकारी स्तरीय कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच करवाते हुए, शीघ्रता शीघ्र दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जावे।

*🖕🏾*open link for this news*

*हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें अपनी खबर अपनी समस्या के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 81070 68124 पर संपर्क करें*

    संगठन द्वारा मांग की गई है कि चिकित्सको को प्रशासनिक पद दायित्व देने से पहले, उनकी प्रशासनिक ट्रेनिंग अवश्य करवाई जावे, ताकि उन्हें अधीनस्थ कर्मचारियों से टीम वर्क के रूप में कार्य लेने, तथा उनके साथ वर्ताव,एवम उनके वेलफेयर संम्बंधी दायित्वों का उन्हें ज्ञान हो सके।