पंडित दीनदयाल उपाध्याय के परिवार ने किया नितिन गडकरी का स्वागत,

570

जयपुर 25 सितंबर 2022।(निक विशेष) पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की संस्थापक, एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा मधु शर्मा ने आज राष्ट्रीय स्मारक धानक्या,जयपुर मैं पधारे परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में मधु शर्मा ने गडकरी जी के साथ दीनदयाल जी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की एवं उसके पश्चात नितिन गडकरी ने सभा को संबोधित किया।कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन क्षेत्रीय प्रचारक नेमाराम, महानगरटाइम्स के संस्थापक श्री गोपाल शर्मा एवं पूर्व मंत्री यूनुस खान एवं सुभाष अग्रवाल आदि ने किया।

    मंच का आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश पुरोहित ने सभी को प्लास्टिक वेस्ट से बने बनने वाली सामग्री के बारे में समझाया। प्रदर्शनी में आए सभी लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बने बैग एवं मधु शर्मा द्वारा दीनदयाल जी के चिंतन पर लिखी गई पुस्तक निशुल्क भेंट की गई।