अभियुक्त मनोज कुमार शर्मा अवैध मादक पदार्थ स्मैक, एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस तथा दुपहिया वाहन के साथ हुआ गिरफ्तार, ट्रांसपोर्ट नगर थाना और जिला विशेष दल जयपुर पूर्व की संयुक्त कार्रवाई,,

395

जयपुर 20 सितंबर 2022।(निक क्राइम) डॉ राजीव प्रचार पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, ने बताया कि विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आला अधिकारियों के निर्देशानुसार

ट्रांसपोर्ट नगर थाना इंचार्ज गयासुद्दीन व राम सिंह प्रभारी डीएसटी, टीम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा संयुक्त रूप से गस्त निगरानी के दौरान

    जैन मंदिर के पास,मच्छी दरवाजा, घाट की गुनी पर एक शख्स मनोज कुमार शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल, नरसिंह बाबा के मंदिर के पास भागने की कोशिश की गई तो उसे पकड़ने पर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 10 ग्राम 830 मिलीग्राम और हीरो स्प्लेंडर दोपहिया एवम 7410/- नकद बरामद करगिरफ्तार किया गया इसमें विशेष भूमिका विजेश कुमार कांस्टेबल डीएसटी जयपुर पूर्व की रही।