स्व. ईशमधु तलवार जी की स्मृति में व्याख्यानमाला आज शाम 4 बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब में,,

352

जयपुर 17 सितंबर 2022।(निक साहित्य) पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर और राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार, 17 दिसंबर 2022, सायं 4 पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं लेखक स्व. ईशमधु तलवार की स्मृति में व्याख्यान “साहित्य और पत्रकारिता की संस्कृति” का आयोजन रखा गया है।

पिंकसिटी प्रेस क्लब, समस्त कार्यकारणी और राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ ने सभी को व्याख्यानमाला में शामिल होकर स्व. तलवार साहब को श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया है।