मीडिया की खबरों का लिया संज्ञान, झोटवाड़ा थाने ने की तुरंत कार्रवाई,, स्थानीय नागरिकों ने डीसीपी पश्चिम, वंदिता राणा और एसएचओ घनश्याम सिंह को दिया साधुवाद,,

389

जयपुर 13 सितंबर 20222।(निक क्राइम) झोटवाड़ा थाना अंतर्गत अयोध्याधाम,लक्ष्मी नगर में कल एक सरफिरे युवक द्वारा खुलेआम महिलाओं के साथ बदसलूकी और तलवार लहराते हुए हमला करने की कोशिश से स्थानीय नागरिक सकते में थे।

इसके चलते स्थानीय नागरिकों ने 100 नंबर के जरिए झोटवाड़ा थाने में इसकी सूचना दी।
खबर फैलते ही मीडिया ने इस मुद्दे को प्रकाशित किया। खबरों के माध्यम से पुलिस के आला अफसरों तक बात पहुंची। जिसके चलते थाना झोटवाड़ा इंचार्ज घनश्याम सिंह मौके पर पहुंचे और कॉलोनी वासियों को विश्वास दिलाते हुए उस सरफिरे लड़के को 151 में बंद कर दिया।