अपने दांतो को रखें स्वस्थ , बिखेरें सौहार्द की मुस्कान,,, पिंकसिटी प्रेस क्लब में रविवार 11 सितंबर को डेंटल चेकअप एवम परामर्श शिविर,

388

जयपुर 10 सितंबर 2022।(निक चिकित्सा) पिंक सिटी प्रेस क्लब के सदस्यों व परिवार जनों के लिए कल रविवार 11 सितंबर को निशुल्क डेंटल चेकअप शिविर आयोजित किया जा रहा है।

क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं रघुवीर जांगिड़ महासचिव ने बताया कि इससे पहले भी कार्यकारिणी द्वारा वैक्सीनेशन, हेल्थ चेकअप आदि शिविर सदस्यों के लिए आयोजित कर चुका है

    इसी कड़ी में कल 11 सितंबर को मीरा डेंटल अस्पताल के सहयोग से प्रातः 10 से दो बजे तक निशुल्क डेंटल चेकअप एवं परामर्श शिविर प्रेस क्लब में आयोजित किया जाएगा।