सुखद खबर, यातायात पुलिस जयपुर ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रिसिपिएंट्स तक पहुंचाया लिवर,,

480

जयपुर 23 अगस्त 2022।(निक यातायात) पुलिस आयुक्त जयपुर, आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णिया के नेतृत्व में यातायात पुलिस जयपुर ने दो ग्रीन कॉरिडोर बनाकर त्वरित गति से अविलंब डोनर के ऑर्गन को रिसिपिएंट्स तक पहुंचाया।

चंडीगढ़ से डोनर के लिवर दुर्लभजी अस्पताल जयपुर में प्रत्यारोपण होने थे। लिवर को हवाई जहाज से जयपुर एयरपोर्ट लाया गया । यातायात पुलिस जयपुर की टीम ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरपोर्ट से डोनर के लिवर दुर्लभजी अस्पताल जयपुर तक 9 मिनट की दूरी को केवल 8 मिनट एवं मणिपाल अस्पताल सीकर रोड से डोनर के किडनी को s.m.s. अस्पताल सुपर स्पेशलिटी सेंटर तक पूरी लगभग 11.०5 किलोमीटर को केवल 11 मिनट में पहुंचाया गया। जिससे मरीज का त्वरित उपचार हो सका।

    अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात दक्षिण,राजेंद्र सिंह सिसोदिया के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त,नेमीचंद खारिया,पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद,मनफूल सिंह,सोनचंद संजीव चौहान ने एंबुलेंस को एस्कॉर्ट किया साथ ही।ग्रीन कॉरिडोर बनवाने में यातायात नियंत्रण कक्ष की भी सराहनीय भूमिका रही है।