पत्रकारिता की हस्तियां सम्मानित – 13 पत्रकारों को प्रदान किया गया “भारत रत्न राजीव गांधी मीडिया एक्सीलेंसी अवार्ड”

501

जयपुर 20 अगस्त 2022।( निक विशेष) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में संचार जगत एवं जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम “वंदेमातरम” में प्रदेश के 13 वरिष्ठ पत्रकारों को “भारत रत्न राजीव गांधी मीडिया एक्सीलेंसी अवार्ड” से नवाजा गया। सम्मान में साफा, अंगवस्त्र और अवार्ड प्रदान किया गया।

यह अवार्ड आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन बृजकिशोर शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा, न्यायाधीश प्रेमचंद शर्मा एवं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एल.सी.भारतीय ने प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजे बधाई संदेश का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम संयोजक राहुल गौतम ने सभी का आभार जताया। देशभक्ति संगीत संध्या में गुलज़ार हुसैन वायलिन एकेडमी के कलाकारों ने एवं कथक नृत्य गुरु श्वेता गर्ग ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार शशिमोहन शर्मा,
जी टीवी

    – इनको मिला सम्मान
    सम्मानित होने वाले पत्रकारों में जन टीवी के योगेंद्र शर्मा, फर्स्ट इंडिया के योगेश शर्मा, जी न्यूज के शशि मोहन शर्मा, सच बेधड़क के पंकज सोनी,न्यूज़ 18 के सौरभ गृहस्थी, न्यूज़ 24 चैनल के श्रीवत्सन, ए वन टीवी की राखी जैन, दैनिक भास्कर के इमरान खान, दैनिक नवज्योति के रोहित सोनी, पीटीआई के संदीप दहिया, क्राइम रिपोर्टर हरीश गुप्ता, कवि एवं पत्रकार शंकर शिखर एवं जनयात्रा की पत्रकार अदिति शर्मा को सम्मानित किया गया।

    *Open link*🖕🏾

    *Hamare channel ko subscribe karna na bhule*
    *अपनी समस्या और खबर के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर*
    810706 8124 पर संपर्क करें*