सोडाला,राम नगर स्थित विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव,,

373

जयपुर,18 अगस्त 22।(निक शिक्षा) जयपुर के सोडाला,राम नगर में स्थित एम्बेसी मिलेनियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव बनाया।

स्कूल के प्रबंधन और क्लास की टीचर रेहा सैनी व संतोष मैडम ने बताया की क्लास प्रथम और द्वितीय के छोटे–छोटे बच्चे राधा–कृष्ण की पोशाक पहन कर आये बड़े ही मन मोहक लग रहे थे। प्रतिभागियो के नाम ज्योति, दिव्या, गौरी, परी पानव, भावेश, तानिक आदि।

    श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बच्चों ने नृत्य आदि की प्रस्तुतियां देकर सभी को मोहित किया।