पिंकसिटी प्रेस क्लब में बना आजादी का अमृत महोत्सव, अध्यक्ष मुकेश मीणा ने फहराया झंडा,वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा का किया गया सम्मान,, महासचिव रघुवीर जांगिड़ एवं कार्यकारिणी के साथ क्लब सदस्य महोत्सव के बने गवाह,,

686

जयपुर, 15 अगस्त 2022।(निक विशेष) आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पिंकसिटी प्रेस क्लब में क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने झंडारोहण किया। इस दौरान प्रेस क्लब परिसर राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गानों से गूंज उठा।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने क्लब सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेस क्लब एवं सदस्यों की सुविधा के लिए हर संभव बेहतर प्रसास किए जा रहे है। अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी माह में 75 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।

    प्रेस क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रेस क्लब संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
    इस अवसर उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, गिरिराज गुर्जर, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, विजेन्द्र जायसवाल, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, संतोष कुमार शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेष कुमार शर्मा, विकास आर्य, पूर्व अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, नीरज मेहरा, किशोर शर्मा, राधारमण शर्मा, पूर्व महासचिव, ललित शर्मा, विकास शर्मा, रोशन लाल शर्मा, हरीष गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार बृहस्पति शर्मा, बृजभूषण शर्मा, विजय शर्मा किक्की, हरिसिंह, मांगीलाल पारीक, सुरेन्द्र जैन पारस, विष्णुदत्त शर्मा, आशा पटेल, श्याम सुन्दर शर्मा, सन्नी आत्रेय, शिवदयाल मिश्रा एवं प्रबुद्य नागरिक उपस्थित थे।