डीजीपी लाठर ने किया पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण,, 5 आईपीएस अधिकारी अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 24 आईपीएस अधिकारी डीजीपी डिस्क से सम्मानित,,

592

जयपुर 15 अगस्त 2022।(निक विशेष) महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर प्रातः 7.45 बजे पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने 5 पुलिस अधिकारियों को अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 24 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया।
– अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित अधिकारी-
महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय राजस्थान सुरेंद्र कुमार गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। गुप्ता वर्ष 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस पद के लिए चयनित किये गये थे।
– 4 पुलिस अधिकारी उत्कृष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित-
उत्कृष्ट सेवा पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएम एवं एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कारागार राजस्थान श्रीमती मालिनी अग्रवाल महा निरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज उमेश चंद्र दत्ता तथा पुलिस उपायुक्त दक्षिण पुलिस आयुक्तालय जयपुर योगेश गोयल सम्मानित होंगे।

इनमें अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल एवं योगेश गोयल को वर्ष 2018 में तथा श्री उमेश चंद्र दत्ता को वर्ष 2020 में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चयन किया गया था।

*डीजीपी डिस्क से तीसरी बार सम्मानित हुए आईपीएस*
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी जयपुर अशोक कुमार राठौड़
*9 आईपीएस अधिकारी दूसरी बार हुए डीजीपी डिस्क से सम्मानित*

    महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस राजस्थान उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक आर्म्ड बतालियन्स जंगा श्रीनिवास राव, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन एवं टेक्निकल एवं एससीआरबी राजस्थान सुनील दत्त, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजस्थान श्री सचिन मित्तल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पुनर्गठन एवं नियम राजस्थान श्री संजीब कुमार नार्जारी, महा निरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भारत सरकार नई दिल्ली जोस मोहन, महा निरीक्षक पुलिस सतर्कता राजस्थान जय नारायण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम पुलिस आयुक्तालय जयपुर अजय पाल लांबा एवं उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी जयपुर राहुल प्रकाश।

    Open link 🖕🏾

    *14 पुलिस अधिकारी पहली बार डीजीपी डिस्क से सम्मानित*
    अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध राजस्थान डॉ रवि प्रकाश मेहरडा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेलवेज संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण गोविंद गुप्ता, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक अनिल पालीवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसीबी द्वितीय दिनेश एमएन, महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज उमेश चंद्र दत्ता, महानिरीक्षक पुलिस आरपीए जयपुर नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय सुरेंद्र कुमार गुप्ता, उपमहानिरीक्षक पुलिस एटीएस अंशुमन भोमिया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तृतीय पुलिस आयुक्तालय जयपुर कैलाश चंद विश्नोई, उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी प्रीति चंद्रा, निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग एकेडमी जयपुर प्रीति जैन एवं कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर डॉ रामेश्वर सिंह।

    ———–