देश भक्ति गीतों ने भरा जोश… रागा क्लब, जयपुर आइडल द्वारा जन गण मन कार्यक्रम का किया गया आयोजन,,,

259

जयपुर 14 अगस्त 2022।(निक विशेष) आजादी के 75 वर्ष के स्वर्णिम अवसर पर होटल ग्रेंड सफारी में रागा क्लब व जयपुर आइडल तथा संस्कृति ओर कला राजस्थान सरकार द्वारा जन गण मन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर के ख्याति नाम संगीतकारो ने देशभक्ति गानों के साथ देश के शहीदों को याद कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में “ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो आसूं”, “ये देश है वीर जवानों का”, “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” आदि गानों के साथ माहौल को एकदम देश के प्रति भावनात्मक पूर्ण बना दिया।

रागा क्लब के संयोजक पवन गोयल ने बताया कि देश के शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। विनीत जैन ने बताया कि कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय, सीमा मिश्रा, गौरव जैन, दीपशिखा जैन संजय रायजादा ,रोहित शर्मा, जावेद हुसैन, रितिका जैन, मधु भाट,पूजा राठौड़ आदि संगीत कलाकार शामिल हुए।

    मुख्य अतिथि के रूप में राजीव अरोड़ा जी ने शिरकर करि साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएएस पी.के. गोयल, आईपीएस मनीष अग्रवाल, आईपीएस कल्पना अग्रवाल, आईपीएस राजेश मीणा, आईपीएस संदीप चौहान, विनायक शर्मा, सेवानिवृत्त आईपीएस अनिल जैन आदि प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

    कार्यक्रम के अयोजक प्रमोद गोयल, पवन गोयल, विनीत जैन, आरएएस पंकज ओझा, धीरज झामरिया मौजूद रहे।