सवाई मानसिंह स्टेडियम 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, राज्यस्तरीय समारोह, यातायात सुगम और व्यवस्थित करने के लिए रूट प्लान,, व्यवस्था बनाए रखें,,

485

जयपुर 13 अगस्त 2022।(निक यातायात) 15 अगस्त को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
डीसीपी यातायात प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि आयोजित समारोह के दौरान यातायात के सुगम सुव्यवस्थित संचालन हेतु यातायात व्यवस्था s.m.s. स्टेडियम की पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी,

* स्टेडियम का पूर्वी द्वार, टोंक रोड की तरफ, टोंक रोड से आमजन परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियां व सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण में भाग लेने वाले कलाकारों का प्रवेश होगा। जिनके वाहन रामबाग होटल के सामने s.m.s. इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में पार्क हो सकेंगे,,
* स्टेडियम के उत्तरी द्वार रामबाग होटल की तरफ, राज्य सरकार के समस्त विभाग राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गणों अतिथि गणों का प्रवेश रहेगा,जिनके वाहन रिंग रोड पर पार्किंग गेट नंबर 1 से 16 के मध्य में निर्धारित स्थल पर पार्क हो सकेंगे,

    * S.m.s. स्टेडियम का दक्षिणी द्वार, पंकज सिंघवी मार्ग,इस मार्ग की तरफ, दक्षिण द्वार से सांसद गण विधायक गण, सेना के अधिकारीगण, प्रेस प्रतिनिधिगण तथा विभिन्न संघों के अध्यक्ष मंत्री पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, शहीदों के परिजनों का प्रवेश रहेगा और उनके वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे,,

    * इसी प्रकार स्टेडियम के पश्चिमी द्वार जनपद अमर जवान ज्योति की तरफ से की उचित व्यवस्था की गई है,,

    पार्किंग निषेध,
    समारोह के दौरान भवानी सिंह रोड, जनपथ, नारायण सिंह तिराहा से गांधीनगर मोड़ तक, टोंक रोड एवं पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

    ध्यान रखने योग्य,
    पुलिस उपायुक्त दक्षिणी योगेश गोयल के अनुसार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्थल पर स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन, लाइटर, बीड़ी सिगरेट, का खाद्य पदार्थ एवं विस्फोटक पदार्थ आदि को प्रतिबंधित किया गया है।