अब नए तेवर,कलेवर के साथ काम करेगी राजस्थान पुलिस
जयपुर,10 अगस्त 2022।(निक क्राइम) महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में जयपुर पुलिस के नए प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण किया।
लाठर ने जयपुर पुलिस को नये लोगो की बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जयपुर पुलिस अपनी गौरवशाली परंपराओं को निरंतर आगे बढ़ाकर आमजन का विश्वास अर्जित करने के साथ ही अपराधों पर रोकथाम की दिशा में भी प्रभावी कार्यवाही करती रहेगी
जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने महानिदेशक को नए लोगो के बारे में जानकारी दी।
महानिदेशक लाठर ने पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के नया लोगो लगाकर जयपुर पुलिस के नए लोगो का शुभारंभ किया।। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा एवं के सी विश्नोई के भी नया लोगो लगाया। उन्होंने उपायुक्त पुलिस प्रहलाद कृष्णिया, रिचा तोमर, पारिस देशमुख,राजीव पचार, श्वेता धनकड़ और अरशद अली के भी नया लोगो लगाया।
जयपुर पुलिस का यह नया लोगो विश्वविख्यात डिजाइनर रोहित कामरा एवं उनकी टीम द्वारा देशविदेश के कई पुलिस संगठनों के लोगो पर अनुसंधान उपरांत तैयार किया गया है। राजस्थान पुलिस के ध्वज की पृष्ठभूमि में मौजूद नीले रंग को आधार बनाकर नये लोगो को डिजाइन किया गया है। इस अवसर पर श्री रोहित कामरा अपनी टीम के साथ स्वयं भी मौजूद थे।