खेमराज कमेटी का कार्यकाल बढ़ाने पर कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने जताया विरोध, 15 aug को जयपुर में आपात वैठक आहूत करने का निर्णय, सरकार की मंशा में खोट,,

926

जयपुर 7 अगस्त 2022।(निक राजनीति) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के *प्रमुख महेंद्रसिंह,एवं प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना* ने राज्य कर्मचारियों की वेतनभक्तों की विसंगति दूर करने हेतु पूर्व में गठितडीसी सामंत कमेटी द्वारा रिपोर्ट प्रेषित करने के बाद उसे सार्वजनिक किए बिना पुनः दूसरी गठित की गई खेमराज कमेटी का कार्यकाल तीसरी बार 31 दिसं 2022 तक के लिए बढ़ाने को सरकारकी मंशा में खोट बताते हुए, राज्य कर्मचारियों को आंदोलन के लिए विवश करने का आरोप लगाया है।

महासंघ प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि राज्य के लाखों कर्मचारी पिछले 4 वर्षों से राज्य सरकार पर भरोसा व्यक्त करते हुए वेतन भत्तों में व्याप्त विसंगति दूर होने बाट जोह रहें हैं। वहीं राज्य सरकार द्वारा लगातार कमेटियो पर कमेटियां बना कर एवम उनका कार्यालय चुनावी साल तक बढ़ाकर कर्मचारियों को गुमराह कर रही है जिससे कर्मचारियों में व्याप्त असंतोष आक्रोश में परिवर्तित होने से कर्मचारी महासंघ आंदोलन के लिए विवश हो रहा है।

*खबर देखने के लिए ऊपर दिए हुए लिंक को क्लिक करें*

*हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें और इस खबर को शेयर एवम लाइक करें*

    प्रदेश प्रवक्ता पुरुषोत्तम कुंभज, संतोष शर्मा,वकी अहमद एवं बलबीर चौधरी तथा जयपुर जिलाध्यक्ष विकाश शर्मा एवम संयोजक रमेश शर्मा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए वताया कि महासंघ द्वारा राज्य व्यापी चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति को मूर्तिरूप देने के लिए,15 aug 2022 को जयपुर मुख्यालय महासमिती की आयोजित की जा रही आपात वैठक में निर्धारण अनुसार राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।।