गलता गेट थाने की कार्यवाही,, मंदिर में जेब काटने वाली मुल्जिमा गिरफ्तार,, चोरी के 33,500 रुपए बरामद,

841

जयपुर 4 अगस्त 2022।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त उत्तर अनिल देशमुख के अनुसार 2 अगस्त को परिवादी उदित गर्ग ने लिखित में रिपोर्ट दी थी कि वह अपने माता पिता के साथ खोले के हनुमान जी दर्शन करने गया था। दर्शन करते समय रात को मेरी पैंट की पीछे वाली जेब में रखे कुल ₹47000 किसी ने निकाल लिए इस पर गलता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

    माल की बरामदगी एवम मुल्जिमानो की गिरफ्तारी बाबत सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के सुपर विजन में एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बाबूलाल हेड कांस्टेबल और कानि. मनोहर, श्रीनिवास महिला कांस्टेबल ज्योति की टीम गठित गई।

थानाधिकारी गलता गेट मुकेश कुमार ने बताया कि नैना देवी जगतपुरा निवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹33,500 बरामद कर जब्त कर लिए गए हैं।