प्रो चतुर्वेदी की जयंती पर बच्चों-बड़ों ने किया पौधारोपण,,

353

जयपुर 2 अगस्त 2022।(नि सामाजिक) बच्चों ने अपनी पसंद के खाने का आनंद लिया और बड़ों ने पौधारोपण करके सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। मूक बधिर बच्चों को पौधारोपण का महत्व भी बताया गया।

प्रो ललित किशोर चतुर्वेदी (पूर्व मंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्य सभा सांसद, राजस्थान) की 91वीं जयंती उत्सव सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया, जिसमें प्रो चतुर्वेदी स्मृति संस्थान के महासचिव भाजपाई व संगठन सह प्रभारी डॉ लोकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में मूख-बधिर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

    इस अवसर पर डॉ चतुर्वेदी ने कहा, राजनीति जीवन में रहते हुए समाज में सेवा कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य किया। उन्होंने 1993 से गरीबों व असहाय लोगों की चिकित्सा सेवा करते हुए 2003 में निर्धन रोगी उपचार प्रकल्प शुरू किया। वे जब तक रहे तब तक करीब साढ़े पांच हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज करते हुए मित्र मंडली के सहयोग से साढ़े 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की। साथ ही कई अनाथ बालिकाओं के विवाह कराया। कार्यक्रम में 230 मूख-बधिर बच्चों को निशुल्क भोजन कराया गया।