अमृत ग्रुप व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर हुआ आयोजित,,

328

जयपुर 31 जुलाई 2022।(निक सामाजिक) आज मालवीय नगर सेक्टर 11 में अमृत ग्रुप व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया।

शिविर में भारी मात्रा में रक्तदान किया गया।

    समाज सेवी राजन सरदार ने बताया हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
    शिविर में उपस्थित समाज सेवी तुलसी त्रिलोकानी,राजन सरदार,यशवंत सिंह,राजा मीणा,मोनु अग्रवाल,प्रीतम यादव,किशन लाल व समस्त अमृत ग्रुप मौजूद रहा।