राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन(एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना ने प्रदेश कार्य कारिणी का विस्तार किया,,

778

जयपुर,दिनांक 28 जुलाई 2022।(निक राजनीति) राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन(एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना ने प्रदेश कार्य कारिणी का विस्तार करते हुए भुदेव धाकड़ को कार्य कारी प्रदेश अध्यक्ष,सुशील सारस्वत,शिवराम यादव को प्रदेश संयुक्त महामंत्री,विरमा राम एवं प्रवीण सैनी को प्रदेश मंत्री,सुरेश गुर्जर एवम कृपाशंकर शर्मा को प्रदेश संयुक्त मंत्री नियुक्त कर उन्हें नर्सेज हित में उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

*Open link for this news*

*Subscribe/Share/Like this*

सुशील सारस्वत ने यह जानकारी दी।