जयपुरी ज्वेलरी पहनकर लेडीज ने किया सिंजारा सेलिब्रेट – 200 महिलाओं ने एक प्लेटफार्म पर आकर डांस गाने और लहरिया को खुशी खुशी मनाया,,

359

जयपुर, 27 जुलाई 2022|(निक विशेष) जयपुर की महिलाओं ने सिजारा दूसरी के साथ सेलिब्रेट किया| एक तरफ लहरिया पहने डांस और गानों का दौर चला तो दूसरी तरफ जयपुर की खास जूलरी ने प्रोग्राम को अनूठा बना दिया| किसी ने ग्रुप में तो किसी ने सिंगल ट्रैक पर एंजॉय किया| यह थे सेठ पन्नालाल की ओर से आयोजित सिंजारा उत्सव में हिसा लेने वाले जयपुर राइट्स| जिन्होंने दिन भर कुंदन मीना जड़ाऊ पोलकी और डायमंड के साथ सिंजारा को एक अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया|

जयपुर की ज्वेलरी चमक उठी-
कार्यक्रम संयोजक चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुंदन कुमार सोनी, अभय ,सीमा, राधा उपस्थित रहे| सेठ पन्नालाल ज्वेलर्स के द्वारा तीज सेलिब्रेशन का कार्यक्रम मे 200 महिलाएं उपस्थित रही| इस दौरान पोलकी को प्रमोट किया|

    आयोजकों ने बताया सावन में ऐसा उत्सव महिलाओं को फीलगुड कराने के लिए किया गया| साथ साथ उनको जयपुर की ज्वेलरी की जानकारी दी गई इसमें पोलकी और गोल्ड की ज्वेलरी खास थी|