आईपीएस दिनेश एमएन के नाम से गिफ्ट वाउचर मांगने वाला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर,,धोखेबाज का यह नंबर है 8839060836 , अब इस नंबर के प्रोफाइल पर जनप्रतिनिधियों की फोटो बदलती जा रही है,, सावधान रहें,,

718

जयपुर 27 जुलाई 202वा।(निक क्राइम) एसीबी के अनुसार एक व्यक्ति उपरोक्त नंबर से व्हाट्सएप पर ADG दिनेश एमएन की प्रोफाइल फोटो लगाकर अपने आप को मीटिंग में व्यस्त बता कर अधिकारियों से गिफ्ट वाउचर की मांग कर रहा है।

सावधान रहें इस धोखेबाज से 8839060836 के मोबाइल से आपने व्हाट्सएप पर दिनेश एमएन आईपीएस की फोटो लगाई हुई है और लोगों से धनराशि गिफ्ट वाउचर के रूप में मांग रहा है।

    गौरतलब है जब एसीबी सक्रिय हुई तो इसने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल कर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की फोटो लगा ली अभी कुछ देर पहले न्यू इंडिया खबर ने इस व्हाट्सएप नंबर की प्रोफाइल चेक की तो फोटो दूसरी नजर आई ।
    अब ऐसे धोखेबाज की जानकारी तुरंत एसीबी कार्यालय या पुलिस को देवे।