शिक्षाविद दर्शन नारंग की याद में वन महोत्सव का हुआ आयोजन,

294

जयपुर 25 जुलाई 2022।(निक सामाजिक) मालवीय नगर सेक्टर 10 स्थित लाला लाजपत राय पार्क मे एम एन मॉडर्न पब्लिक स्कूल की संस्थापिका शिक्षाविद श्रीमती दर्शन नारंग की स्मृति में वन महोत्सव के तहत विभिन्न आयोजन हुए ।

कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रियंका शर्मा ने बताया कि आयोजन मे श्रीमती राजुला सिंह वार्ड पार्षद वार्ड 130, वेद प्रकाश सिंह, समाजसेवी श्रीमती गीता देवी, एम एन आई टी जयपुर के सेवानिवृत्त श्री के एल नारंग, श्री के के शर्मा ,एम एम मिश्रा ,स्काउट तथा गाइड्स एवं स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

    आयोजन में पौधारोपण के साथ पर्यावरण पोस्टर एवं आशुभाषण प्रतियोगिताएं हुई ।
    आयोजन मंडल द्वारा स्टूडेंट्स को पौधों के संरक्षण की जिम्मे दारियो के एवज में वृक्ष मित्र पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी की गई ।