जरूरतमंद विद्यार्थियों को किया गया पुस्तक कॉपी का वितरण,, शिक्षा ही सर्वोपरि : महिपाल सिंह,

334

जयपुर 23 जुलाई 2022।(निक सामाजिक) सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 46 में न्यू सांगानेर रोड अशोक पुरा में स्थित निजानंद मंदिर परिसर में मानसी नव ज्योति सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क कॉपी किताब का वितरण किया गया।

संस्था के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा ही सर्वोपरि है, इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तक एवं कॉपी का वितरण किया जा रहा है।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे, उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थानों के इस तरह के प्रयासों से जरूरतमंद विद्यार्थियों को आगे पढ़ने का अवसर मिलेगा।

    *ओपन लिंक फॉर दिस news*

    Subscribe/Share/Like

    कार्यक्रम में घनश्याम शर्मा, रामकरण नायक, प्रिंस नायक, रवि खत्री, हीरालाल, सीताराम कायत, नंदलाल, श्रीमती कमलेश नायक, श्रीमती सुनीता नायक, वर्षा आडवाणी, ललिता, रजनी नायक, कैलाश चंद, राजकुमार शर्मा, जितेंद्र, सुभाष शर्मा, तुलसीराम शर्मा, विवेक, मुकेश, श्याम, मनीष और सनी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

    7 लाख 26 हजार से अधिक readers

    आप सभी का दिल से आभार