जयपुर 12 जुलाई 2022।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त पूर्व राजीव पचार ने बताया कि परिवादी विनोद शर्मा मैनेजर श्याम गेस्ट हाउस सांगानेर जयपुर ने एक रिपोर्ट दर्ज की है कि मेरी होटल में शंभू सिंह नामक व्यक्ति आकर रुका जिसे रात को मौका पाकर मेरा मोबाइल में ₹10000 नगद चुरा कर ले गया घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अविनाश कुमार शर्मा के सुपर विजन में रामनिवास विश्नोई सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर, पुलिस निरीक्षक सांगानेर हरि सिंह दूधवाल द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भैरू सिंह के पतों के संभावित ठिकानों पर तलाशी की गई और पता चला कि आरोपी कई सालों से अपने घर नहीं जाता है तथा घरवालों से भी कोई संपर्क नहीं रखता है । तलाशी के दौरान पाया कि आरोपी शंभू सिंह उर्फ कृष्णा राजपूत लगातार एक के बाद एक होटल में रुकता है जो बार-बार मोबाइल सिम बदलता है तथा होटल में फर्जी मोबाइल नंबर लिख जाता है ।
होटल में रुक कर पहले दिन का किराया जमा करवाकर बाद के दिनों में किराया जमा नहीं करवाता है तथा मौके वी oyo के माध्यम से दूसरी होटल में रूम बुक कर रुक जाता है । वहां भी होटल का बिना पैसा दिए मौके पर वारदात कर रात को ही चला जाता है । टीम ने तकनीकी रूप से कांस्टेबल ने तलाश कर आज 12 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार उसके कब्जे से 4 मोबाइल बरामद कर अनुसंधान तेज कर दिया है । अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
इस कार्रवाई में हरिसिंह दूधवाल थानाधिकारी पुलिस थाना सांगानेर, बृजेश शर्मा हेड कांस्टेबल, ओमप्रकाश डोबर कांस्टेबल, जगजीत कांस्टेबल, विजय राठी कांस्टेबल तकनीकी सहायक कार्यालय पुलिस आयुक्त की महत्वपूर्ण भूमिका है।
पूछताछ में श्याम गेस्ट हाउस सांगानेर होटल राज हवेली मालवीय नगर होटल शान m.i. रोड होटल रॉयल हवेली मुरलीपुरा होटल जयपुर एयरपोर्ट जवा सर्किल शर्मा गेस्ट हाउस कैलगिरी हॉस्पिटल होटल चंद्रमौली रेलवे स्टेशन होटल प्लेटिनम बनी पार्क होटल माधव पैलेस मुरलीपुरा होटल सिंधी कैंप अंतर कैफे झोटवाड़ा सरदार जी का पीजी मालवीय नगर होटल आरके इन सेंट्रल मुंबई आदि में वारदात करना पाया गया है।
7 लाख 10 हजार से अधिक readers/viewers
आप सभी का विश्वास और प्यार बनाए रखने के लिए दिल से आभार
Sunny Atrey, Editor Newindia खबर
State president, National journalist association whatsapp 8107068124